शुक्रवार, 28 सितंबर 2012

How It Is Made Hindi Dub Hollywood Movies

हॉलीवुड मूवीज किसे पसंद नहीं होंगी, क्या आपको   पसंद है? अगर हाँ तो ये आपके लिए है। ये तो आपको पता ही होगा की हॉलीवुड फिल्मो को हिंदी में कैसे दिखाया जाता है। बाकायदा इन फिल्मो की शूटिंग  की जाती है  बस फर्क सिर्फ इतना है की यहाँ वीडियो की जगह ऑडियो रिकॉर्ड किया जाता है और इसकी शूटिंग में ज्यादा कुछ नहीं होता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं की ऑडियो डबिंग इतनी आसान होती है, एक्टर की हर हरकत और उसके हाव-भाव को ध्यान में रखकर ही  डायलॉग बोले जाते है।खैर, ये मेरा मुद्दा नहीं है मेरा मुद्दा  है वो कलाकार जो परदे के पीछे एक छोटे से रिकार्डिंग रूम से  अपनी आवाज  का जादू चलाते है , लेकिन  उस आवाज को कोई नहीं पहचान पाता क्योकी फिल्म की कास्टिंग में कहीं भी इनका नाम नहीं दिखाया जाता है और किसी को आवाज से कोई मतलब भी नहीं है बस मतलब है 
तो फिल्म के किरदार  से चाहे वो "पाईरेटस ऑफ़ द केरेबियन" का  जैकस्पैरो हो "द मैट्रिक्स" का ऐजेंट स्मिथ हो "रेसिडेंट इविल" की एलिस हो या फिर "द डार्कनाइट " का ब्रूसवेन हो , क्योंकि उनकी आवाज कुछ इस तरह से हमारे दिमाग मे बैठ जाती है की हम उस आवाज को ही हीरो की आवाज समझ लेते है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि डायलॉग बोलने की काबिलियत जितनी किसी हिंदी फिल्म के कलाकार में होती है उतनी की काबिलियत इन हिंदी डबिंग करने वाले कलाकारों में होती है। लेकिन मै इन कलाकारों के बारे में जानना चाहता हूँ और आपको  भी बताना चाहता हूँ। हालाकि इन्टरनेट पर हिंदी डबिंग करने वाले कलाकारों के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी मिल जाती है लेकिन आधी अधूरी , नाम मिल जाता है तो फोटो नहीं मिलती , लेकिन मै हार नहीं मानूंगा, खोजता रहूँगा और आपको भी बताऊंगा। मेरी दो महींनो की खोज के बाद मैंने  कुछ लोगो को खोजा है जो 100 से भी ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके है।

RSS Subscribe